अररिया:बिहार के अररिया जिले के रानीगंज में बीते दिनों आपसी विवाद में एक पत्रकार (Journalist Injured In Firing) को गोली मार दिया था. जिसका इलाज पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जन अधिकार पार्टी के संरक्षण पप्पू यादव (JAP Chief Pappu Yadav) पत्रकार के परिवार को सांत्वना देने उसके घर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला हो गया है.
ये भी पढ़ें:पत्रकार अविनाश झा हत्याकांड: परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा- स्थानीय दबंगों के भूमिका की हो जांच
जाप प्रमुख पप्पू यादव ने पत्रकार के परिवार से मिलने के बाद बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में माफियाओं का राज कायम हो गया है. अपराधी जब चाहे जिसे गोली मार देते हैं. आए दिन ऐसी घटनाओं से लोगों की मौत हो रही है लेकिन नीतीश सरकार चुप्पी साधी हुई है और सिर्फ शराब को लेकर ही कार्रवाई करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि नीतश सरकार हर मामले में फेल नजर आ रही है.