अररिया: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक हलचल अभी से तेज है. विपक्ष लगातार नीतीश सरकार को घेरने में लगा हुआ है. इस क्रम में जाप संरक्षक पप्पू यादव ने भी सुशासन की सरकार पर हमला बोला है.
पप्पू यादव का आरोप- सुशासन के सरकार में खीरा-ककड़ी की तरह सस्ती हो गई है मौत - बिहार में क्राइम
अररिया में पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रशासन पर सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर आम लोगों को डराने का आरोप लगाया है.
पप्पू यादव ने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है और सरकार लॉ एंड आर्डर कायम करने में फेल है. उन्होंने कहा कि बिहार में मौत खीरा-ककड़ी की तरह सस्ती हो गई है. आए दिन हत्याएं हो रही हैं और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. उन्होंने बिहार सरकार पर अपराधियों को पकड़ने की बजाए सोशल डिस्टेंसिंग का राग अलापने का आरोप लगाया है.
'सरकार दे रही अपराधियों को संरक्षण'
जाप संरक्षक पप्पू यादव का कहना है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है इसलिए उनका मनोबल बढ़ा हुआ है. अपराधी आराम से मासूमों को मौत के घाट उतार कर घूम रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी. उनका कहना है कि सरकार अपनी राजनीति और सत्ता इन अपराधियों की आड़ में चलना चाहती है. बता दें कि जाप संरक्षक अररिया के नरपतगंज थाना क्षेत्र के बोररहा विशनपुर पंचायत में हुए सिंटू यादव हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधा.