बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: POS मशीन और खाद बीज के लाइसेंस के लिए पैक्स अध्यक्षों ने किया हंगामा - पीओएस मशीन को लेकर पैक्स अध्यक्ष का हंगामा

जिले में 19 जनवरी को नशा मुक्ति, दहेज, बाल विवाह जैसे प्रथा को खत्म करने के लिए सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी. जहां सैकड़ों की संख्या में किसान समन्वयक और पैक्स के लोग मौजूद थे. इसी दौरान पैक्स अध्यक्षों ने हंगामा किया.

PACS president protest in araria
पीओएस मशीन और खाद बीज के लाइसेंस के लिए पैक्स अध्यक्ष ने किया हंगामा

By

Published : Jan 12, 2020, 1:42 PM IST

अररिया:पीओएस मशीन और खाद बीज के लाइसेंस के लिए कृषि कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष ने रविवार को हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की और जिला कृषि कार्यालय का घेराव कर अविलंब लाइसेंस देने का दवाब बनाया. इस मामले को लेकर डीएम बैधनाथ यादव ने किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही.

16 जनवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
जिले में 19 जनवरी को बनने वाले मानव
श्रृंखला की तैयारियों को लेकर सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी. जहां सैकड़ों की संख्या में किसान समन्वयक और पैक्स के लोग मौजूद थे. इसी दौरान पैक्स अध्यक्षों ने हंगामा किया. जिला पैक्स अध्यक्ष संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर 15 जनवरी तक हम लोगों की मांग नहीं मानी गई, तो 16 जनवरी से कृषि कार्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढें:भोजपुर: लाठीचार्ज के विरोध में जाप छात्र नेताओं ने फूंका कुलपति का पुतला, कहा- चलता रहेगा आंदोलन

सही दाम पर नहीं मिल रहा खाद
पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि दुकानदार किसान को सही दाम पर खाद नहीं दे रहे हैं. डीएपी यूरिया आदि खादों में कीमत से दो सौ रुपये से ज्यादा वसूला जा रहा है. पैक्स अध्यक्षों का कहना है कि किसानों को बिना किसी शर्त के खाद बीज का लाइसेंस और पीओएस मशीन दिया जाए. इस पर डीएम ने कृषि पदाधिकारियों को आदेश दिया कि किसानों की समस्या को समझते हुए उसे तय समय पर हल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details