अररिया:पीओएस मशीन और खाद बीज के लाइसेंस के लिए कृषि कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष ने रविवार को हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की और जिला कृषि कार्यालय का घेराव कर अविलंब लाइसेंस देने का दवाब बनाया. इस मामले को लेकर डीएम बैधनाथ यादव ने किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही.
16 जनवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
जिले में 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी. जहां सैकड़ों की संख्या में किसान समन्वयक और पैक्स के लोग मौजूद थे. इसी दौरान पैक्स अध्यक्षों ने हंगामा किया. जिला पैक्स अध्यक्ष संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर 15 जनवरी तक हम लोगों की मांग नहीं मानी गई, तो 16 जनवरी से कृषि कार्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.