अररिया : नगर थाना क्षेत्र के खरैया बस्ती के एक घर से भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया है. साथ ही एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पहले मामले में गुप्त सूचना मिली थी कि खरैया बस्ती के जफर के घर अवैध रूप से नशीली दवा का कारोबार किया जा रहा है.
थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, एसई राजेश भारती और एएसआई शाहिद खान ने पहुंच कर जफर के कमरे से 160 बोतल और पिता अहमद हुसैन के कमरे से 150 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया. इस कार्रवाई में कुल 310 बोतल कफ सिरप जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि कफ सिरप को नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. पुलिस ने मौके से जफर को हिरासत में लिया. वहीं उसका पिता मौके से फरार हो गया.