अररिया: जिले के अररिया- रानीगंज भरगामा मार्ग मुख्यालय स्थित जामुनघाट राधा कृष्ण मंदिर के समीप एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में बाइक पर एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना में तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें: अररिया: हाई कोर्ट के आदेश पर फर्जी स्वास्थ्य संस्थानों पर कार्रवाई, 3 सेंटर सील
तीन की हालत गंभीर
मृतक की पहचान सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र ग्वालपाड़ा वार्ड संख्या 16 निवासी हरिचरण मेहता पिता केशव मेहता के रूप में की गई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में सभी को रेफरल अस्पताल रानीगंज लाया. जहां मौके पर तैनात चिकित्सक अंशु कुमार ने हरिचरण मेहता को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गम्भीर रूप से घायल अमर कुमार को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया, तीसरा घायल व्यक्ति सुजीत कुमार को सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया है.
तीखा मोड़ के पास हादसा
बताया जाता है कि सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा वार्ड संख्या 16 निवासी केशव मेहता के पुत्र हरिचरण मेहता अपनी भतीजी की शादी का कार्ड बांटने अपने भतीजा हरिचंद मेहता के पुत्र सुजीत कुमार व राजकुमार मेहता के पुत्र रूपेश कुमार के साथ तीनों व्यक्ति एक ही बाइक से अपने घर से रानीगंज थाना क्षेत्र के पहुसरा पंचायत के लालमोहन नगर जा रहे थे की अचानक जामुनघाट राधाकृष्ण मंदिर के समीप तीखा मोड़ के समीप एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान ये हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: बिहार: जाली नोटों की डिलीवरी देने जा रहे युवकों को पुलिस ने पकड़ा, कई बंडल नकली नोट बरामद
शव का कराया गया पोस्टमॉर्टम
आमने सामने बाइक की टक्कर में दोनों बाइक सवार पक्की सड़क पर गिर गये. जिसमें हरिचरण मेहता की मौत मौके पर हो गई. वहीं, रूपेश कुमार को हल्की चोटें आयी, जबकि सुजीत कुमार व अमर कुमार गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. वहीं, अस्पताल परिसर में मृतक के परिजनों के चीत्कार से पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाना के दारोगा संजीत कुमार रेफरल अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है.