अररिया: फारबिसगंज अनुमण्डल अस्पताल में बुधवार को इलाजरत एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के मधुबनी आम्हारा पंचायत निवासी जय प्रकाश सिंह के रूप में हुई. बताया जाता है जयप्रकाश सिंह दिल्ली से 28 मई को अररिया पहुंचा था. जिसे क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. जहां उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद फारबिसगंज अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
अररिया के क्वारंटीन सेंटर में एक शख्स की मौत, जांच के लिए लिया गया कोरोना सैंपल - corona test in bihar
मृतक की पत्नी आशा बताती है कि वे पिछले 15 साल से फारबिसगंज अनुमण्डल अस्पताल में बतौर नर्स कार्यरत हैं. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में मेरे पति जय प्रकाश सिंह का इलाज ठीक से नहीं किया गया.
'अस्पताल में किसी ने नहीं किया सहयोग'
मृतक की पत्नी आशा बताती है कि वे पिछले 15 साल से फारबिसगंज अनुमण्डल अस्पताल में बतौर नर्स कार्यरत हैं. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में मेरे पति जय प्रकाश सिंह का इलाज ठीक से नहीं किया गया. अस्पताल में किसी ने उनका सहयोग नहीं किया. जबकि वे पिछले 15 साल से अस्पताल में अपनी सेवा दे रही है.
मृतक के डेड बॉडी से लिया गया सैंपल
इस मामले पर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि मृतक जय प्रकाश के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि 28 मई को जय प्रकाश को फारबिसगंज स्थित आईटीआई क्वरंटिन केंद्र पर रखा गया था. बीमार पड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लोगों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए.