अररियाः बिहार के अररिया में बाइक सवार को गोली मार (One Man Shot in Araria) दिया गया. दिनदहाड़े सिमराहा थानाक्षेत्र के मानिकपुर में बदमाशों ने गोली मारी (Araria Crime News) है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. घायल व्यक्ति की पहचान पूर्णिया जिले के जलालगढ़ क्षेत्र के दनसार गांव निवासी विनोद कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- वैशाली में सीएसपी कर्मचारी को बदमाशों ने मारी 2 गोली, लूट लिए 4 लाख रुपये
जानकारी के अनुसार हाजीपुर लालगंज के अंचल कार्यालय में विनोद कुमार कार्यरत हैं. विनोद कुमार बाइक से सिमराहा थाना क्षेत्र के समोल गांव अपने साला मनोज मंडल से मिलने जा रहा था. जहां अज्ञात बदमाशों ने नहर के पास उनपर गोली चला दी. गोली विनोद कुमार के जांघ में लगी. चिकित्सकों के अनुसार घायल अभी खतरे से बाहर है. गोली क्यों और किसने मारी है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.