अररिया (फारबिसगंज):बहन के साथ जमीन बेचने फारबिसगंज स्थित रजिस्ट्री ऑफिस आए राम नारायण साह नाम के व्यक्ति की अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी. राम नारायण रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर थे तभी पहले से घात लगाए अपराधी ने उनपर गोली चला दी. गोली सिर में लगी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक राम नारायण साह जोगबनी थाना क्षेत्र के महेश्वरी दक्षिण वार्ड संख्या 17 के निवासी थे. वह वार्ड संख्या दो के डीलर भी थे. सोमवार को वह अपनी बहन राधा देवी के साथ जमीन की रिजिस्ट्री करने आए थे. हत्या के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर फारबिसगंज पुलिस आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हत्या के बाद मौके पर जुटे लोग. भांजे ने लगाया बेटे पर हत्या का आरोप
मृतक के भांजे विजय कुमार ने पूछताछ के क्रम में एसडीओ के सामने कहा कि उसे शक है कि हत्या राम नारायण साह के बेटे अमित कुमार साह ने की है. कुछ दिन से घर में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. अमित दो-तीन अज्ञात युवकों के साथ घर पर आया था. घटना के बाद अमित घर पर नहीं था और उसका मोबाइल फोन बंद था. घटना स्थल के आसपास के लोगों के अनुसार काले रंग के पल्सर पर अपराधी मौजूद था.
यह भी पढ़ें-सुपौल में ATM के सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारकर 45 लाख की लूट
फारबिसगंज थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. डीएसपी श्रीकांत सिंह घटनास्थल पहुंचे और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों से जानकारी जुटाई. एसडीओ ने थाना अध्यक्ष के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी करवा दी. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी भी मौके पर पहुंचे.