बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - सड़क हादसा

अररिया में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

araria
araria

By

Published : May 10, 2020, 5:05 PM IST

अररिया:जिले के रानीगंज सरसी एसएच-77 पर रानीगंज थाना के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घयल व्यक्ति को रानीगंज पुलिस के सहयोग से आनन फानन में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या है मामला
घटना के बारे में बताया जाता है कि पहुंसरा पंचायत के तमघट्टी निवासी नुरायी और लाटसाहब रानीगंज से इंद्रपुर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान रानीगंज थाने के पास सामने से गुजर रही दो ट्रक की तेज रोशनी के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में बाइक पर सवार लाटसाहब की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, चिंताजनक स्थिति में नुरायी को पुलिस ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेद दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में भी जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details