अररिया: साइबर क्राइम (Cyber Crime) की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. जालसाज नये-नये तरीकों से लोगों को झांसे में लेकर चूना लगा देते हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने और बैंक से संबंधिक कोई भी जानकारी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा नहीं करने की सलाह दी जाती है लेकिन इस प्रकार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अररिया (Araria) में एक इसी प्रकार की घटना घटी है. इसमें एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 1.17 लाख रुपये निकाल लिये गये हैं. पीड़ित ने इस मामले में फारबिसगंज थाना (Forbesganj Police Station) में आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें: अररिया में सड़क किनारे मिला शिक्षक का शव, हत्या की आशंका
फारबिसगंज के रामपुर उत्तर, वार्ड संख्या 10 के रहने वाले पीड़ित मंटू शर्मा ने बताया कि उसके पास फारबिसगंज स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड है. 22 अक्टूबर 2021 को उसके क्रेडिट कार्ड से एक ही दिन में 45 मिनट के अंदर 1,17,7,82 रुपये निकाल लिया गये.