अररिया: जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. दरअसल, मामला ताडाबाड़ी थाना अंतर्गत बीड़ीपुल का है. यहां विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
अररिया: दो बाइक की आपस में टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल - हायर सेंटर पूर्णिया रेफर
मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
घायलों को किया गया रेफर
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया. मृतक की पहचान बीड़ीपुल, नवटोली तरुणा भोजपुर,वार्ड संख्या दो के निवासी सतीश गौसाई के रूप मे हुई.
मामले की छानबीन में जुटी
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.