अररिया:अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार पिता, पुत्र और एक अन्य व्यक्ति को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं, दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान पवन कुमार चौहान फारबिसगंज शहर से सटे किरकीचीया पंचायत वार्ड संख्या तीन के रूप में किया गया.
अररिया: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत, दो घायल - Two injured in road accident
अररिया के फारबिसगंज में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार पिता, पुत्र और एक अन्य व्यक्ति को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.
![अररिया: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत, दो घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11196008-thumbnail-3x2-accident.jpg)
ये भी पढ़ें-अररिया: विवाहिता को जलाकर हत्या करने का आरोप, पति समेत तीन पर केस
स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि तीनों व्यक्ति अररिया की ओर से आ रहे थे. तीनों प्रखंड क्षेत्र के घोड़ाघाट पंचायत के वार्ड संख्या-1 का रहने वाला है. इधर स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना फारबिसगंज पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.