अररिया:फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के नरपतगंज बरियारपुर पंचायत में ग्यारह हजार जर्जर तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, तीन व्यक्ति घायल हो गए. जिसका इलाज फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान बरियारपुर निवासी अनमोल यादव के रूप में की गयी.
यह भी पढ़ें: पावर सब ग्रिड के सुरक्षा गार्ड की करंट से मौत, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाया आरोप
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि चारो युवक जर्जर तार की चपेट में आ गए थे. जिनमें से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, अन्य तीन बुरी तरह झुलस गए. ग्रामीणों ने हादसे का ठिकरा विभाग पर फोड़ते हुए कहा कि बीते साल भी उक्त स्थल पर एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी.
जिसके बाद उन्होंने विभाग से जर्जर तार को बदलने की गुहार लगायी थी, लेकिन विभाग ने साल भर बीत जाने के बाद भी इन तारों को नहीं बदला. जिसके चलते यह हादसा हुआ.