बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से एक की मौत, 3 घायल - 3 scorched due to current

फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के नरपतगंज बरियारपुर पंचायत में ग्यारह हजार जर्जर तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, तीन व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए. ग्रामीणों ने हादसे का ठिकारा विभाग पर फोड़ते हुए कहा कि कई बार आवेदन देने के बावजूद विभाग ने जर्जर तार को नहीं बदला.

अररिया
अररिया

By

Published : Apr 13, 2021, 9:01 PM IST

अररिया:फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के नरपतगंज बरियारपुर पंचायत में ग्यारह हजार जर्जर तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, तीन व्यक्ति घायल हो गए. जिसका इलाज फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान बरियारपुर निवासी अनमोल यादव के रूप में की गयी.

यह भी पढ़ें: पावर सब ग्रिड के सुरक्षा गार्ड की करंट से मौत, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाया आरोप

ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि चारो युवक जर्जर तार की चपेट में आ गए थे. जिनमें से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, अन्य तीन बुरी तरह झुलस गए. ग्रामीणों ने हादसे का ठिकरा विभाग पर फोड़ते हुए कहा कि बीते साल भी उक्त स्थल पर एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी.

जिसके बाद उन्होंने विभाग से जर्जर तार को बदलने की गुहार लगायी थी, लेकिन विभाग ने साल भर बीत जाने के बाद भी इन तारों को नहीं बदला. जिसके चलते यह हादसा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details