अररिया: लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में शिशु विद्या मंदिर फारबिसगंज में एक दिवसीय वाटिका कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला तीन सत्रों में हुआ. जहां मुख्य रूप से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने को लेकर चर्चा विमर्श किया गया.
लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह ने कहा छोटे-छोटे आदर्श बालकों का निर्माण करने के लिए विद्या भारती ने शिशु वाटिका का निर्माण किया है. विद्या भारती आगामी सत्र से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करेगी. जिसका पाठ्यक्रम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप होगा. द्वितीय सत्र में लोक शिक्षा समिति बिहार के पूर्णकालिक कार्यकर्ता मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि शिशु वाटिका आज औपचारिक शिक्षा का केंद्र बिंदु बन गया है.