बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: जिला मुख्यालय में एक दिवसीय वर्चुअल रोजगार मेला का आयोजन, 90 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा - जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर

जीविका अररिया और डीडीयूजीकेवाई के सहयोग से सोमवार को समाहरणालय सभा भवन में एक दिवसीय वर्चुअल रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न प्रखंडों से कुल 90 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

Virtual Employment Fair organized
वर्चुअल रोजगार मेला का आयोजन

By

Published : Sep 8, 2020, 4:56 PM IST

अररिया:जीविका अररिया और डीडीयूजीकेवाई के सहयोग से सोमवार को समाहरणालय सभा भवन में एक दिवसीय वर्चुअल रोजगार मेला का आयोजन किया गया. रोजगार मेले में मुख्य रूप से लॉजिस्टिक सेक्टर से जुड़े कंपनियों ने भाग लिया. इस वर्चुअल रोजगार मेले का शुभारंभ उप विकास आयुक्त अररिया, मनोज कुमार की ओर से किया गया.

रोजगार मेले का आयोजन
उप विकास आयुक्त ने कहा कि जीविका की ओर से ग्रामीण स्तर पर कई रोजगार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जो सराहनीय है. कोविड-19 संक्रमण के कारण कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. जिन्हे दोबारा रोजगार से जोड़ने के लिए वर्चुअल रोजगार मेला बेहतर प्रयास है. जिला परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश मंडल के ने कहा कि जीविका के माध्यम से ऐसे सारे प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे जीविका से जुड़े कई परिवारों को उसका सहयोग मिल सके. इसी प्रयास के क्रम में वर्चुअल रोजगार मेला का आयोजन किया गया है.

90 अभ्यर्थियों ने लिया भाग
जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर ने बताया कि इस वर्चुअल रोजगार मेले में विभिन्न प्रखंडों से कुल 90 अभ्यर्थियों ने भाग लिया है. विभिन्न कम्पनी के प्रतिनिधि की ओर से इनका ऑनलाइन साक्षात्कार किया गया. जिन्हें कंपनी के माध्यम से अगले चरण के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा और अंतिम रूप से चयन किया जाएगा. साथ ही साथ डिलीवरी कोरियर कंपनी के माध्यम से ऑन स्पॉट 18 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी दिया गया. मौके पर जिला जन सम्पर्क अधिकारी दिलीप सरकार, सहायक सुरेंद्र मोहन मिश्रा अमरदीप कुमार एमआईएस ऑपरेटर, मनोज कुमार और जॉब रिसोर्स पर्सन छोटू कुमार मंडल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details