अररिया: राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस निशुल्क भोजनालय की शुरुआत करने की तैयारी में है. इस खासतौर पर कोविड 19 से प्रभावित लोगों के लिए चलाया जाएगा. इसकी तैयारी का जायजा लेने को पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान शहर के मदरसा इस्लामिया यतीमखाना पहुंचे.
ये भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर: औराई में सामूहिक भोजनालय शुरू करवाने की उठी मांग
बेरोजगार हुए लोगों को नहीं होगी खाने की तकलीफ
जाकिर हुसैन खान ने बताया कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने लोगों की सेवा का बीड़ा उठाया है. लॉकडाउन लगने के बाद से कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे परिवारों के सामने खाने के लाले पड़ रहे हैं. लॉकडाउन के कारण अस्पतालों में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को खाने की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसे देखते हुए पार्टी ने भोजनालय चलाने का निर्णय लिया है.
रोगियों तक पहुंचेगा पैकेट में भोजन
पूर्व विधायक ने बताया कि जिन अस्पतालों में रोगी होंगे, उनके पास पैकट में खाना पहुंचाया जाएगा. इसके लिए यतीम खाना प्रबंधन समिति से खाना बनाने का अनुमति ली गई है. इसीलिए भोजनालय स्थल का जायजा लिया गया है.
शुक्रवार से शुरुआत होने के बाद इसे दो जून तक चलाया जाएगा. जायजा लेने के क्रम में ज़ाकिर हुसैन खान के साथ जोगबनी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भोलाशंकर तिवारी, मदरसा के अध्यक्ष नौशाद आलम, सचिव महताब आलम सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.