अररिया: सिकटी प्रखंड क्षेत्र के कौआकोह गांव में कोरोना वायरस से एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने पीपीई किट पहनकर मृतक महिला का अंतिम संस्कार किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भी मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार कौआकोह वार्ड नंबर 4 निवासी राम प्रसाद यादव की सास राधा देवी रानीगंज थाना क्षेत्र के कुपाडी गांव से 15 दिन पूर्व अपने दामाद के यहां आई थी. गांव पहुंचने के बाद राधा देवी गंभीर रूप से बीमार पड़ गयी, जिसे दामाद द्वारा इलाज के लिये अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक द्वारा राधा देवी का कोरोना टेस्ट किया तो राधा देवी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. अस्पताल से राधा देवी को कौआकोह लाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गयी.