अररिया: कहते हैं मोहब्बत ना कोई दायरा जानती है और ना कोई बंधन, ना ही जात-पात और ना ही उम्र. आज अररिया से ऐसी दास्तान सामने आयी है, जिससे आज के नौजवान दांतों तले ऊंगली दबा लेंगे. मामला जोकीहाट बाजार का है. 65 वर्ष के योगेश्वर भगत उर्फ योगी भगत ने अपनी दोनाली बंदूक से खुद की जान ले ली. जब से उनकी पत्नी का निधन हुआ था, तब से वे दुखी रहते थे. परिवार के लोगों के मुताबिक वे डिप्रेशन में भी रहने लगे थे.
ये भी पढ़ें: खगौल में दो मोबाइल चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, धुनाई कर किया पुलिस के हवाले
खुद को गोली मारते ही व्यवसायी योगी भगत की मौके पर ही मौत हो गई. घटना देर शाम की है. जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने लाइसेंसी दो नाली बंदूक को पैर के अंगूठे से चलाई थी. गोली उनके सीने में लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
मृतक के पुत्र छोटू भगत ने बताया कि मां के निधन के बाद से पिता काफी दुखी रहते थे. वे डिप्रेशन में थे. घटना की सूचना मिलते ही जोकीहाट थाना अध्यक्ष घनश्याम कुमार मौके पर पहुंचे. साथ ही एसडीपीओ पुष्कर कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. मौत संदेहास्पद लग रहा था. इसके लिए भागलपुर से फोरेंसिक टीम को बुलाई गई. फोरेंसिक टीम के पहुंचते ही जांच में जुट गए.
फॉरेंसिक टीम के नरेंद्र कुमार राघव मृतक के शव का कई सैंपल लिये. बंदूक के साथ दो खाली कारतूस आदि का नमूना लिया गया. सारी जांच के बाद जोकीहाट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के दो पुत्र हैं. बड़ा पुत्र राजू भगत जो इंजीनियर है, वहीं छोटा छोटू भगत कपड़े की दुकान करता है.
घटना को लेकर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लगता है. इन्होंने अपनी लाइसेंस बंदूक से अपने आप को गोली मारी है. इसकी जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाई गई है. इसके बाद ही घटना की विस्तृत जानकारी मिल पाएगी.
ये भी पढ़ें: वैशालीः आपस में लड़ बैठे बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड, फायरिंग में एक बुजुर्ग घायल