बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Araria News: पुलिस पर हमला करने वाला शराब तस्कर भोगेन्द्र राय भागलपुर से गिरफ्तार - एसपी अशोक कुमार सिंह

अररिया पुलिस ने कुख्यात शराब तस्कर भोगेन्द्र राय को भागलपुर से गिरफ्तार किया (liquor smuggler Bhogendra Rai arrested) है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जिले सहित किशनगंज के कोचाधामन थाना में भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया.

शराब तस्कर भोगेन्द्र राय गिरफ्तार
शराब तस्कर भोगेन्द्र राय गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2023, 8:44 PM IST

शराब तस्कर गिरफ्तार

अररिया:बिहार के अररिया जिले के कुख्यात शराब तस्कर भोगेन्द्र राय को पुलिस ने नाटकीय ढंग से भागलपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार भोगेन्द्र राय पर जिले सहित किशनगंज थाने में भी कई मामले दर्ज हैं. इस गिरफ्तारी को लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह (SP Ashok Kumar Singh) ने पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर रानीगंज थाना क्षेत्र के ठेकपुरा वार्ड नंबर 15 का रहनेवाला है. ये पिछले कई वर्षों से पश्चिम बंगाल में रहकर शराब तस्करी का नेटवर्क चला रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- Liquor Smuggling In Chapra: गोमती नगर एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

शराब तस्कर गिरफ्तार:एसपी ने बताया कि शराब तस्कर बंगाल में रहकर शराब की छोटी-बड़ी खेप बिहार के विभिन जिलों में भेजा जाता था. एसपी ने बताया कि अभियुक्त भोगेन्द्र राय ने रानीगंज में चेकिंग के दौरान पुलिस पर भी हमला किया था. इस घटना को लेकर उसपर रानीगंज थाना में मामला दर्ज भी किया गया है. एसपी ने बताया कि इसकी पुलिस को पिछले तीन वर्षों से तलाश थी. अभीतक की जानकारी के अनुसार भोगेद्र राय विभिन थाना के 13 कांडों में वांछित था.

भागलपुर से हुई गिरफ्तारी: एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि भोगेन्द्र राय भागलपुर में छिपा हुआ है. जिसके बाद इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर भागलपुर के लिए रवाना किया. टीम ने भागलपुर के बरारी थाना की पुलिस के सहयोग से उसे शनिवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब तस्कर ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. पुलिस उस दिशा में काम कर रही है. उन्होंने बताया कि भोगेन्द्र राय की गिरफ्तारी से शराब की तस्करी पर अंकुश लगेगा.

"11 फरवरी की रात्रि में भोगेंद्र राय को भागलपुर से गिरफ्तार किया गया है. भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र से उनकी गिरफ्तारी हुई. ये दो तीन वर्षों से बंगाल में रहकर शराब तस्करी का काम करते थे. वर्तमान में इस पर अररिया में आठ मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से शराब तस्करी के मामले में कमी आएगी."- अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details