बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: बिहार विधानसभा के तीसरे चरण का नामांकन शुरू, पहले दिन पसरा रहा सन्नाटा - विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, तीसरे चरण के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशियों ने अपना पर्चा नहीं भरा है.

araria
अररिया

By

Published : Oct 14, 2020, 1:47 PM IST

अररिया: बिहार में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर जिले में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिले के छह विधानसभा के लिए फारबिसगंज में दो और अररिया में चार नामांकन काउंटर बनाए गए हैं. इसको लेकर समाहरणालय परिसर में अररिया सहित जोकीहाट, रानीगंज और सिकटी विधानसभा के लिए चार नामांकन काउंटर बनाए गए हैं.

नामांकन केंद्र पर सन्नाटा

नामांकन की व्यवस्था
वहीं, फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में फारबिसगंज और नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की व्यवस्था की गई है. नामांकन के पहले दिन डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोविड-19 को देखते हुए हम लोगों ने चुनाव आयोग के निर्देश पर कई आवश्यक कदम उठाए हैं. जिनमें नामांकन करने आए प्रत्याशियों के लिए भी गाइडलाइन जारी किए गए हैं. नामांकन भरने के समय प्रत्याशी अपने दो समर्थक के साथ ही अपने विधानसभा काउंटर पर जा सकते हैं.

नामांकन केंद्र पर सन्नाटा

'शांतिपूर्ण माहौल में होगा चुनाव संपन्न'
जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर हर संभव कोशिश किए जा रहे हैं. इसके साथ ही मतदाताओं से अपील की जा रही है कि सात नवंबर को अपने मतों का अवश्य प्रयोग करें. बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details