अररिया:कोरोना संक्रमण के खतरे ने लोगों की पूरी लाइफस्टाइल ही बदल दी है. इस महामारी का असर हमारे त्योहारों पर भी पड़ा है. यही कारण है कि इस साल हर पर्व को लोग सादगी के साथ मना रहे हैं. इन्हीं त्योहारों में से एखक है राखी का त्योहार. कोरोना वायरस का खौफ भाई-बहन के इस पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर साफ दिख रहा है.
राखी बाजार में दिख रहा कोरोना का खौफ, दुकानों में नहीं है लोगों की भीड़
कोरोना संक्रमण को लेकर राखी के व्यापार पर बुरा असर पड़ा है. बाजार में दुकानें तो खुली हैं पर खरीदार नजर नहीं आ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि इस साल 50 प्रतिशत तक दुकानदारी में गिरावट आई है.
बाजारों में नहीं है भीड़
कोरोना संक्रमण के कारण राखी के मौके पर बाजारों में लगने वाली भीड़ एकदम से गायब है. हर साल की तरह इस साल बाजारों में जरा भी रौनक देखने को नहीं मिल रही है. दुकानदारों का कहना है कि हर साल राखी के मौके पर अच्छी खासी बिक्री होती थी, लेकिन इस बार कोरोना के कारण सारा माल रखा रह गया. लोग अपने घरों से बाहर कम निकल रहे हैं. यही कारण है कि इस साल राखी की बिक्री कम हुई है. दुकानदारों ने बताया कि इस साल 50 प्रतिशत तक दुकानदारी में गिरावट आई है.
सोमवार को है रक्षाबंधन
बता दें कि 3 अगस्त यानी सोमवार को कोविड-19 के खौफ के बीच रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. कोरोना वायरस का प्रभाव इस साल राखी के त्योहार पर व्यापक रूप से पड़ा है. इसके खौफ के कारण पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बाजारों में लोगों की भीड़ कम रही है. वहीं राखी, गिफ्ट और मिठाइयों की बिक्री भी पहले की अपेक्षा कम हुई है.