अररियाः भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार से अररिया में चुनावी सभा की शुरुआत कर दी है. दूसरे चरण के लिए नामांकन के पांचवें दिन जोकीहाट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रंजीत यादव की नामांकन सभा में शामिल होने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे.
नामांकन सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार की तारीफ की और केंद्र की ओर से चलाए जा रहे किसानों और आम लोगों के हित की योजनाओं को गिनवाया. नित्यानंद ने नीतीश कुमार को विकास पुरुष कहते हुए संबोधित किया और कहा कि एनडीए के कार्यकाल में बिहार ने काफी तरक्की हासिल की है. इसलिए जिले के छह विधानसभा सीट पर एनडीए के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि बिहार में एनडीए की फिर से सरकार बने.