बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल-जीवन-हरियाली योजना: अररिया पहुंचे CM नीतीश, 728 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

जल-जीवन-हरियाली यात्रा के मद्देनजर अररिया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पृथ्वी के अंदर जो जल है उसका स्तर घटना नहीं चाहिए, इसके लिए उसे लगातार रिचार्ज करते रहना होगा.

chief minister nitish kumar in araria
chief minister nitish kumar in araria

By

Published : Jan 6, 2020, 7:08 PM IST

अररिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के स्टेडियम में जल जीवन हरियाली योजना को लेकर एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 728 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. सीएम ने कहा कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर हमने सभी पार्टियों से अपील की है कि जल संचय करना हमारे लिए कितना जरूरी है. इसके लिए हरियाली भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा जल जीवन हरियाली यानी जल और हरियाली के बीच जीवन आता है अगर दोनों सुरक्षित नहीं है तो जीवन पर संकट मंडराएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 728 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

'पृथ्वी के अंदर जो जल है उसे लगातार रिचार्ज करते रहना होगा'
सीएम ने शौचालय निर्माण, सौर ऊर्जा और कई योजनाओं में मुख्य रूप से पेड़ लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल संचय करने के लिए पूरे बिहार में एक अभियान चलाकर तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. साथ ही जहां नल है वहां सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है. लोगों ने जो कुएं छोड़ दिए थे उसका फिर से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है.इसका खास मकसद यह है कि पृथ्वी के अंदर जो जल है उसका स्तर घटना नहीं चाहिए, इसके लिए उसे लगातार रिचार्ज करते रहना होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ठंड में उनको सुनने आए लोगों का सीएम ने जताया आभार
कड़ाके की ठंड में भी सीएम को सुनने आए लोगों को उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि इतनी ठंड के बावजूद भी आप यहां आए इसके लिए मैं सभी का आभारी हूं. मुख्यमंत्री ने राजा पोखर स्थित तालाब के जीर्णोद्धार का निरिक्षण किया और वहां उन्होंने एक पेड़ लगाया. उसके बाद वे कॉलेज परिसर में ओपनजिम और गार्डन का उद्घाटन करने पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details