बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: महिला से 9 हजार रुपये की लूटपाट, बदमाश फरार - Woman robbed in Raniganj

रानीगंज बैंक से रुपये निकाल कर जा रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की. जानकारी के मुताबिक बच्चे का इलाज कराने के लिए अस्पताल जा रही थी. तभी यह घटना हो गया. वहीं, पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर पुलिस छापेमारी कर रही है.

पीड़ित महिला
पीड़ित महिला

By

Published : Apr 27, 2021, 11:08 PM IST

अररिया: रानीगंज बैंक से रुपये निकाल कर महिला बच्चे का इलाज कराने अस्पताल जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने महिला से लूटपाट कर फरार हो गया. वहीं, पीड़ित महिला के आवेदन पर रानीगंज पुलिस बदमाशों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चैनल 'ईटीवी बाल भारत' 12 भाषाओं में लॉन्च

बाइक सवार बदमाशों ने महिला से की लूटपाट
बताया जाता है कि मुशहरनियां गांव निवासी विशाखा देवी बीमार बच्चे का इलाज कराने के लिए रानीगंज आई थी. बच्चे का इलाज कराने के लिए भारतीय स्टेट बैंक शाखा रानीगंज से 9 हजार रुपये की निकासी की. महिला ने बैग में रखकर साईं नगर के रास्ते अस्पताल की तरफ जा रही थी कि अचानक पल्सर बाइक सवार दो बदमाश बैग छीनकर फरार हो गया.

पुलिस जांच में जुटी
वहीं, लूटपाट की सूचना मिलने पर रानीगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रकाश कुमार ने पीड़ित महिला का बयान दर्ज करवाया. जिसके आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details