बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कलियुगी मां की करतूत: नवजात को अस्पताल के टॉयलेट में छोड़कर हुई फरार - नवजात शिशु

सदर अस्पताल में एक मां ने बच्चे को जन्म देने के बाद उसे शौचालय में छोड़ फरार हो गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने बच्चे को कब्जे में लेकर आईसीयू में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

araria sadar hospital
araria sadar hospital

By

Published : Jan 3, 2020, 11:33 PM IST

अररिया: जिले के सदर अस्पताल में एक मां ने बच्चे को जन्म देने के बाद उसे शौचालय में छोड़ फरार हो गई. सूचना मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने बच्चे को कब्जे में लिया और गंभीर हालात को देखते उसे आईसीयू में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नवजात शिशु

नवजात शिशु की हालत गंभीर
बताया जाता है कि नवजात शिशु की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे एएनएम माला देवी के नेतृत्व में आईसीयू वार्ड में रखा गया है. बच्चे का वजन कम बताया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे का इलाज चल रहा है और वह जल्द ठीक हो जाएगा.

टॉयलेट में बच्चे को छोड़कर फरार हुई मां

जांच में जुटी पुलिस
बच्चा ज्यादा देर से टॉयलेट में पड़े होने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. अस्पतालकर्मी का कहना है कि यह बच्चा कहीं दूसरी जगह से लाकर कोई अस्पताल में छोड़ फरार हो गया है. फिलहाल अस्पताल प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details