बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: नए साल का जश्न मनाने को तैयार बायोडायवर्सिटी पार्क - अररिया समाचार

अररिया में बायोडावर्सिटी पार्क आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हालाकि लॉकडाउन होते ही इसे वन विभाग ने बंद कर दिया था. लेकिन अब नए साल के जश्न को देखते हुए फिर से इसकी रौनक देखते ही बन रही है.

बायोडायवर्सिटी पार्क
बायोडायवर्सिटी पार्क

By

Published : Dec 31, 2020, 3:54 PM IST

अररिया: नए साल के मौके पर जिले का बायोडायवर्सिटी पार्क आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल और कटिहार ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल से भी पर्यटक घूमने आ रहे हैं. नए साल के मौके पर यहां लोगों का खास आकर्षण देखा जा रहा है.

पार्क में आने वाले लोग प्राकृतिक नजारों और हरियाली को देखकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. पर्यटकों का मानना है कि ये पार्क पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जा सकता है.

2018 में हुआ था पार्क का उद्घाटन
साल 2018 में इस पार्क का उद्घाटन तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के हाथों हुआ था. तकरीबन 61 एकड़ में फैले बायोडायवर्सिटी पार्क शोधकर्ताओं के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है. इसकी खास वजह यह है कि यहां विभिन्न प्रजातियों के 150 पेड़-पौधे हैं. ये पेड-पौधे देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लाए गए हैं. प्रकृति का आनंद मिल सके इसके लिए पांच ईको हट भी बनाए गए हैं. सभी ईको हट को अलग-अलग रूप में अलग-अलग तरीकों से बनाया गया है.

देखें रिपोर्ट

ईको हट आकर्षण का केंद्र
5 ईको हट को कुछ इस तरीके से बनाया गया है, जिससे प्राकृतिक नजारों का आनंद लिया जा सके. नए साल में यहां पर्यटकों को काफी आनंद मिलने वाला है. पर्यटकों का आना-जाना भी शुरू हो गया है. कुछ लोग 1 जनवरी के लिए पिकनिक का प्लान भी बना रहे हैं.

लॉकडाउन के बाद फिर लौटी रौनक
दरअसल, कोविड-19 को लेकर वन विभाग ने पार्क को बंद कर दिया था. लेकिन नए साल के चलते लोगों की सहूलियत को देखते हुए इसे फिर से खोल दिया गया है. पार्क में आने वाले लोग हरियाली को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक बार फिर इस पार्क में रौनक देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details