अररियाःलॉकडाउन में भी भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी जारी है. इसपर अंकुश लगाने के लिए नेपाल में वॉच टावर बनाए गए हैं. जिसपर खड़े होकर सुरक्षा जवान दूरबीन की मदद से तस्करों पर नजर रख सकेंगे. इसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है.
नेपाल पुलिस ने तस्करों पर नजर रखने के लिए बनाया वॉच टावर - Indo Nepal border
जोगबनी के पास नेपाल सीमा में पुलिस ने वॉच टावर बनाया है. जिसपर खड़े होकर पुलिस तस्करों पर नजर रख रही है.
लगातार आ रही थी शिकायत
ताजा मामला सीमावर्ती शहर जोगबनी का है. जहां से लगातार तस्करी की शिकायत आ रही थी. जानकारी के अनुसार सीमा से सटे वॉर्ड संख्या दस से रोजाना नशीली दवा, शराब, गुटखा और कपड़े सहित अनेक सामानों का भारी मात्रा में तस्करी हो रही थी. जिसके बाद से इलाके में जवान नजर रख रहे हैं.
भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद
इस संबंध मे नेपाल सशस्त्र पुलिस नायब निरीक्षक मिन बहादुर दर्जी ने बताया की सुरक्षा जवान की टीम दोपहर में वॉच टावर पर खड़े होकर दूरबीन से निगरानी कर रही थी. तभी मकई की खेत के रास्ते भारत से नेपाल सीमा में एक संदिग्ध व्यक्ति प्रवेश किया. जिसके बाद जवान उसे घेरने की कोशिश किए. लेकिन तब तक वह भारत की सीमा में प्रवेश कर चुका था. लेकिन भागने के क्रम में वह अपना झोला खेत में ही फेंक दिया. जससे 864 पीस स्पास्मो प्लस कैप्सूल बरामद हुए हैं. जो की नशा करने के लिए भी लिया जाता है. उन्होंने बताया इसकी जानकारी तुरंत एसएसबी दे दी गई.