बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरफराज के बयान पर NDA का पलटवार- हार की वजह से बौखला गई है RJD

अजय कुमार झा ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आरजेडी प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद सरफराज आलम के बयान से साफ झलकता है कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार ली है.

अजय कुमार झा

By

Published : Apr 28, 2019, 11:49 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 11:34 AM IST

अररियाः आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम के चुनाव में प्रशासन पर लगाए गए पक्षपात के आरोपों पर एनडीए नेता अजय कुमार झा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उन्हें हार नजर आ रही है इसलिए वे इस तरह के निराधार आरोप लगा रहे हैं.

अजय कुमार झा ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आरजेडी प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद सरफराज आलम के बयान से साफ झलकता है कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार ली है. इसीलिए वे इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अररिया लोकसभा में प्रशासन द्वारा स्वच्छ और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराया गया है. इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं. यहां से बीजेपी की भारी मतों से जीत होना तय है.

एनडीए का पलटवार

पक्षपात का लगा था आरोप

23 अप्रैल को अररिया में तीसरे चरण के चुनाव के दौरान महागठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम द्वारा प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया गया था. आरोप में प्रशासन की ओर से वोटरों को डराने धमकाने की बात कही गई थी. इसके बाद एनडीए नेता अजय कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन पर हमला बोला.

Last Updated : Apr 29, 2019, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details