अररिया: बिहार के अररिया में गुरुवार कोराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभाके तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं राष्ट्रीय परशुराम परिषद् के अध्यक्ष अजय झा ने बताया कि ब्राह्मण समाज को उनके हक हकूक की लड़ाई के लिए लड़ाई लड़ने की योजना बनाई जा रही है. हमारी सरकार से मांग है कि सरकार ब्राह्मण समाज के हर वंचित लोगों को उचित मुआवजा देने के साथ-साथ उन्हें हर तरह की सरकारी लाभ दिया जाए. तभी ब्राह्मणों का कल्याण व उत्थान हो पाएगा.
ये भी पढ़ें: जीतन राम मांझी के बयान से नाराज महाब्राह्मण संघ, फूंका पुतला
अररिया में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा का आयोजन:उन्होंने बताया कि आगामी 7 नवम्बर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारत के सभी ब्राह्मण संगठन केन्द्र सरकार से सर्वण आयोग आर्थिक आधार पर आरक्षण एवं ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्रों में ब्राह्मणों की भागीदारी सुनिश्चित करने के मांग के लिए धरना दिया जाएगा. 17 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले एक दिवसीय ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन का भव्य आयोजन होगा.
17 दिसंबर को पटना में होगी ब्राह्मणों का जुटान: उन्होंने बताया कि ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन में विशेष रूप से सामाजिक एवं समाज के गरीबों के लिए सक्षम समर्थ लोगों से समन्वय बनाकर उनके विकास की कार्ययोजना बनाकर आगे कार्य किया जाएग. इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के संस्थापक व अध्यक्ष ई.आशुतोष कुमार झा ने की. इस मौके पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के अजय झा, संजीव मिश्रा, राजा मिश्रा, संजय मिश्रा, ज्योतिष झा, संतोष झा, पोलो झा, प्रेम मिश्रा, पवन मिश्रा के साथ कई लोग मौजूद थे.
"ब्राह्मण समाज को उनके हक हकूक की लड़ाई के लिए लड़ाई लड़ने की योजना बनाई जा रही है. हमारी सरकार से मांग हैं कि सरकार ब्राह्मण समाज के हर वंचित लोगों को उचित मुआवजा देने के साथ-साथ उन्हें हर तरह की सरकारी लाभ दिया जाए. तभी ब्राह्मणों का कल्याण व उत्थान हो पाएगा." - अजय झा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय परशुराम परिषद
ये है मांग: बिहार व केन्द्र सरकार ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन हो. ब्राह्मण समाज के सभी मेधावी गरीब छात्र-छात्राओ के लिए सभी जिला में वातावनुकुलित छात्रावास का निर्माण किया जाए. ब्राह्मणों की शिक्षा के लिए वेद-विद्यालयों की स्थापना और राजनितिक भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास हो, बिहार में लोकसभा में कम से कम 7 एवं विधानसभा में 56 सीट ब्राह्मण जाति को मिले.