अररिया: बिहार के अररिया (Araria) जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 में ससुरालवालों ने एक 22 वर्षीया नवविवाहिता की इसलिए हत्या कर दी (Murder in Araria) क्योंकि वह भाई की मौत के बाद मुआवजे के तौर पर मिले 10 लाख रुपये उन्हें नहीं दे रही थी. सिर्फ यही नहीं, हत्या कर सबूत मिटाने के लिए शव काे जलाने की कोशिश का भी आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिसछापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: अररिया का अमर प्रेमः पत्नी की हुई मौत, तो खुद को गोली मार पहुंच गए 'परलोक'
इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतका पिंकी कुमारी के मायके वालों ने नरपतगंज पुलिस को सूचना दी. इसके बाद थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के अवशेषों को बरामद कर लिया. वहीं, घटना में शामिल मृतका के ससुर सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया. आरोपी पति आशीष कुमार व सास मौके से भागने में सफल रहे.
पिंकी का मायका कुर्साकाटा प्रखंड के कुंवारी पगडेरा है. पिंकी के पिता खगेश झा ने बड़े ही धूमधाम से लाखों रुपये दहेज देकर 3 मई 2021 को ही फतेहपुर निवासी सुबोध मिश्र के पुत्र आशीष कुमार से अपनी बेटी की शादी की थी. मृतका की सास गांव में आंगनवाड़ी सेविका है. शादी के महज 5 माह बाद ही सोमवार देर रात नवविवाहिता की उसके पति, सास, ससुर सहित अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर हत्या कर दी.