बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी की करंट लगाकर हत्या - etv bihar news

अररिया में प्रेमिका से मिलने आये युवक की लड़की के परिजनों ने निर्मम हत्या (Murder In Araria) कर दी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि करंट लगाकर मेरे लड़के को मार डाला गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बार-बार पानी के लिए चिल्लाता रहा, इसपर भी लड़की के परिजनों को रहम नहीं आई और उन्होंने लड़के की हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

युवक की निर्मम हत्या
युवक की निर्मम हत्या

By

Published : Jul 6, 2022, 7:13 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया में एक युवक की हत्या (Murder Of A Youth In Araria) कर दी गई. बुधवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के खरसायी पंचायत अंतर्गत बड़ौवा गांव में प्रेम प्रसंग के कारण एक युवक की निर्मम हत्या (Brutal Murder Of A Young Man In Araria) कर दी गई. मृतक युवक भरगामा थाना क्षेत्र के रहरिया गांव वार्ड संख्या 5 निवासी उमेश यादव का पुत्र छोटू यादव था. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि युवक छोटू कुमार का जगता पंचायत के बड़ौवा गांव निवासी धीरेंद्र यादव की पुत्री से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार की अहले सुबह तीन बजे लड़की के बुलाने पर उनसे मिलने आया था. इस दौरान लड़की के परिजनों ने युवक को देख लिया और उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-बांका में अवैध संबंध में युवक की गयी जान, प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की हत्या

'लड़की के बहनोई, पिता, भाई ने मिलकर युवक को घर में बन्द कर काफी मारपीट की. सुबह सूचना मिलने पर सभी बड़ौवा गांव पहुंचे. इस बीच लड़की के दरवाजे पर मामले को निपटाने के लिए पंचायत चल रहा था. उसी समय लड़की के परिजनों ने घर में बन्द युवक को फिर से बेरहमी से पिटाई करने लगे. छोटू कुमार को बिजली का करंट लगाया गया. जिस कारण उसकी मौत हो गई.'- मृतक के परिजन

प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी को मार डाला :परिजनों नेयुवक की हत्या करने का आरोप लड़की के बहनोई, पिता और भाई पर लगाया है. हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने लड़की के घर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. काफी हंगामे के बाद रानीगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या के आरोप में लड़की के पिता और लड़की के भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गए धीरेंद्र यादव ने युवक की हत्या करने की बात कबूल की है. वहीं मृतक के पिता ने साजिश के तहत बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. छोटू कुमार की मौत की खबर के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-नाबालिग प्रेमिका ने नये ब्वॉयफ्रेंड संग मिलकर पुराने प्रेमी को उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें-अश्लील वीडियो बनाकर प्रेमिका को कर रहा था ब्लैकमेल.. परिजनों ने घर बुलाकर की हत्या

ये भी पढ़ें-मुकेश हत्याकांड का खुलासा: नई नवेली दुल्हन गिरफ्तार, प्रेमी की हत्या के आरोप में भेजी गई जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details