बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: फारबिसगंज इलाके में लगातार हुई दो हत्याओं से सहमे हैं लोग - अररिया के फारबिसगंज में हत्या

जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में हत्या का लगातार दो मामला सामने आया है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.

अररिया
अररिया

By

Published : Dec 28, 2019, 12:07 PM IST

अररिया: बीते तीन दिनों में फारबिसगंज थाना क्षेत्र में हुई दो हत्याओं से इलाके में लोग सहमे हुए हैं. पहला मामला भगकोहल्या वार्ड संख्या तीन का है. जहां गांव के लोगों ने युवक को शराब पिलाकर बुरी तरह पीटा. जिससे वो अधमरा हो गया. परिजन इलाज के लिए उसे कटिहार ले गये. जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया.

पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम प्रमोद मंडल बताया जा रहा है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी. परिजनों ने बताया कि मृतक का किसी से भी कोई विवाद नहीं था. मामले में पुलिस अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.

मृतक के परिजन का बयान

तीन साल की बच्ची हत्या
वहीं, दूसरा मामला कटहरा पंचायत के वार्ड संख्या दो की है. जहां एक तालाब से तीन साल के बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि बच्ची के चाचा ने उसे घर से दुलार करने के लिए ले गया. उसके बाद फिर बच्ची को उसके माता-पिता को नहीं लौटाया. घर वालों ने बच्ची की खोज शुरू की तो उसका शव गांव के एक तालाब में मिला. पुलिस मृतक के चाचा मनीष कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details