अररिया(फारबिसगंज): पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत फारबिसगंज नगर परिषद कर्मचारी संघ की ओर से पिछले 3 दिनों से 9 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन जारी है. गुरुवार देर शाम फारबिसगंज अनुमंडल अधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला ने आमरण अनशन स्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों से वार्ता की. उन्होंने संघ के सूरज कुमार सोनू से मांगों की प्रतिलिपि लेकर कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, बुधवार को उन्हें जानकारी मिली.
नगर परिषद कर्मचारी संघ का 3 दिनों से आमरण अनशन जारी, 9 सूत्री मांगों को लेकर दे रहे धरना - अररिया की ताजा खबर
नगर परिषद कर्मचारी संघ की ओर से पिछले 3 दिनों से 9 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन जारी है. वहीं, संघ के सूरज कुमार सोनू ने कहा कि अगर अनुमंडल अधिकारी की ओर से उचित भरोसा नहीं मिला तो वह अनशन जारी रखेंगे.
कार्यपालक अधिकारी से लेंगे जानकारी
अनुमंडल अधिकारी ने कहा कि नगर पालिका अधिनियम के तहत अगर उन लोगों का मांग जायज है तो इसकी जानकारी कार्यपालक अधिकारी से लेंगे. उन्होंने कहा कि समय-समय पर अधिनियमों में बदलाव आता रहता है. साथ ही कार्यपालक अधिकारी से बात कर आमरण अनशन को तुड़वाने की बात कही. उन्होंने विस्तृत जानकारी के बाद संघ के 2 सदस्य को कार्यालय में मिलने की बात कही.
जारी रखेंगे आमरण अनशन
बता दें कि नगर परिषद कर्मचारी संघ की लगातार तीन बैठक 7, 12 और 15 दिसंबर को आयोजित की गई थी. जिसमें संघ की ओर से अपनी 9 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. जिसमें कहा गया कि नगर परिषद प्रशासन 9 सूत्री मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तो संघ को बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी. जिसको लेकर तीन दिनों से अनशन जारी है. वही संघ के सूरज कुमार सोनू ने कहा कि अगर अनुमंडल अधिकारी की ओर से उचित भरोसा नहीं मिला तो वह अनशन जारी रखेंगे.