अररिया: देश में 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. मतगणना के दौरान 3 लेयर की सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. गुरुवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी.
बता दें कि अररिया बाजार समिति स्थित पुलिस लाइन के प्रांगण में मतगणना की तैयारियां जोरों पर है. अररिया, जोकीहाट सिकटी, फारबिसगंज, नरपतगंज और रानीगंज के हॉल में मतगणना विधानसभा वार होगी. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है. मतगणना के लिए हर हॉल में 14 टेबल लगाए गए हैं. जिन पर 20 राउंड मतगणना होगी और एक वीवीपैट के लिए अलग से ग्राउंड बनाया गया है.