अररिया: बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद इसका कारोबार रुक नहीं रहा है. जिले में कई जगहों पर खुलेआम लोग नशे में चूर दिख रहे हैं. वहीं, कई जगहों पर पुलिस की छापेमारी में शराब की कई खेप पकड़ी जा चुकी है. इसको लेकर सांसद प्रदीप कुमार ने सीधा पुलिस-प्रशासन पर लचर व्यवस्था का आरोप लगाया है.
अररिया में बेखौफ हैं नशा के कारोबारी, सांसद ने पुलिस-प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार - adminstration of araria
सांसद प्रदीप सिंह ने पुलिस-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मिलीभगत से शराब की तस्करी हो रही है. साथ ही खुलेआम शराब बिक रही है. सांसद ने यह भी कहा कि थाना के लोग ही एसपी को गुमराह करने में लगे हैं.
सांसद का पुलिस पर आरोप
सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक अगर अपने घर से निकल कर देखें तो समझ आएगा कि अपराध कितना बेलगाम है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मिलीभगत से शराब की तस्करी हो रही है. साथ ही खुलेआम शराब बिक रही है. सांसद ने यह भी कहा कि थाना के लोग ही एसपी को गुमराह करने में लगे हैं. एसपी साहिबा को इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके ही विभाग की मदद से शराब बेचा जा रहा है.
'सांसद का आरोप निराधार'
उधर, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने सांसद के आरोपों को निराधार बताया है. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. विभाग में जितना संसाधन है, उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व में ही कई जगहों पर छापेमारी कर शराब की खेप जब्त की गई. सांसद को इस काम में सहयोग करना चाहिए.