बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MP Pradeep Singh ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई - सासंद ने अधिकारियों के साथ की बैठक

अररिया में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जोकीहाट प्रखंड कार्यालय में प्रखंड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में योजनाओं में बरती गई अनियमितता को लेकर नाराजगी जताई. बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर....

अररिया में अनियमितता से सासंद नाराज
अररिया में अनियमितता से सासंद नाराज

By

Published : May 9, 2023, 7:11 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया में विकास कार्यों में बरती जा रही अनियमितता से सांसद प्रदीप कुमार सिंह (Araria MP angry with officials work) नाराज हैं. उन्होंने मंगलवार को जोकीहाट प्रखंड कार्यालय में प्रखंड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. योजनाओं में बरती गई अनियमितता को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यहां की जनता से लगातार शिकायत मिल रही है. इसे तुरंत दुरुस्त करें.

ये भी पढ़ें:Araria News: आप कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस, सरकार से की मजदूरी बढ़ाने की मांग

दोषियों पर होगी कार्रवाई:अररिया केसांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों के समक्ष सही तरीके जनसमस्याओं को निपटाने का सख्त निर्देश दिया. सांसद ने बताया इस महीने के अंत तक इसी तरह जिले के सभी प्रखंड कार्यालय जाकर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करूंगा. साथ ही जो शिकायतें मिली है उसके लिए टीम गठित कर जांच करें. जांच जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

"इस महीने के अंत तक जिले के सभी प्रखंड कार्यालय जाकर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करूंगा. जो शिकायतें मिली है उसके लिए टीम गठित कर जांच का आदेश दे दिया हूं. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी."-प्रदीप कुमार सिंह, सांसद

अधिकारियों के कामकाज के तौर तरीके से नाराज:सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बीते कुछ महीनों से जोकीहाट की जनता और पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रखंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत मिल रही थी. जनता से लेकर जनप्रतिनिधि तक इन अधिकारियों के कामकाज के तौर तरीके से नाराज हैं. विकास कार्यों में लगातार अनियमिताओं की भी जानकारी मिल रही थी. लिहाजा प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों का लेखा-जोखा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details