अररिया:जिले के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बाढ़ से पहले जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ समाहरणालय में महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक खत्म होने के बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मानसून आ गया है और जिले के कई जगहों पर बांध टूटे हुए हैं. जिनका मरम्मत कराने को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि इन जगहों पर बाढ़ को लेकर तत्काल क्या इंतेजाम हो सकता है. इसको लेकर भी चर्चा की गई.
सांसद ने मानसून को देखते हुए की महत्वपूर्ण बैठक, प्री बाढ़ की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश - समीक्षा बैठक
अररिया में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बाढ़ से पूर्व तैयारियों के लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने टूटे हुए बांध की मरम्मती को लेकर दो दिनों में काम शुरु करने का आदेश दिया.
बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक
सांसद ने बताया कि फारबिसगंज का पिपरा, सौरगांव, मदनपुर का धोकड़िया, सिकटी का पिरगंज, पलासी का छपनियां, जोकीहाट का बैगना, आमगाछि, मटियारी के साथ और भी कई जगहों पर बांध मरम्मती का काम किया जाना है. उन्होंने बताया कि इन सभी जगहों पर दो दिनों में काम शुरू कर दिया जाएगा, ताकि बाढ़ की स्थिति में नुकसान न हो. सांसद ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव को लेक रभी बैठक में चर्चा की गई.
बीते साल बाढ़ से हुआ काफी नुकसान
बता दें कि पिछले साल आयी भीषण बाढ़ की वजह से काफी जान माल का नुकसान हुआ. वहीं, कई इलाके ऐसे थे जो पूरी तरह से पानी में डूब गए थे. जिसकी वजह कई लोग घर से बेघर हो गए थे. इतना ही नहीं कई लोग बाढ़ में अपनी जान भी गवां चुके हैं. ऐसे में जिले के सांसद ने बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.