बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर पर सांसद ने जताई नाराजगी, कहा- प्रशासनिक अधिकारी से करूंगा बात

अररिया में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता जा रहा है. जिसको लेकर सांसद ने चिंता जताई है. यहां दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस-प्रशासन फेल नजर आ रहा है.

सांसद प्रदीप कुमार सिंह

By

Published : Aug 19, 2019, 10:35 PM IST

अररिया: जिले में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या के बाद सन्नाटा पसरा रहा. इस संबंध में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में पूरी तरह से लॉ एंड ऑर्डर फेल हो गया है. जिसका परिणाम आए दिन देखने मिल रहा है. यहां सरेआम हत्याएं हो रही हैं.

प्रशासनिक अधिकारियों को करेंगे तलब
सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पताल के पास सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने बताया कि जब से बिहार में शराबबंदी हुई है तब से यहां नशा का कारोबार और बढ़ गया है. नशेड़ी आए दिन गांजा के नशे में धुत्त रहते हैं. उन्होंने कहा कि वह जिले में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर पर प्रशासनिक आधिकारियों से बात करेंगे.

लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सांसद प्रदीप सिंह चिंतित

शराबबंदी से बढ़ा क्राइम
प्रदीप सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि शराबबंदी होने के बाद से क्राइम और भी बढ़ता जा रहा है. लोग पूरी तरह से नशे की चपेट में आ चुके हैं. अररिया में नशेड़ियों की संख्या बढ़ गई है. पुलिस भी इनपर शिकंजा नहीं कस पा रही है.

क्या था ममाला ?
बता दें कि जिले में सोमवार को सदर अस्पताल के गेट के सामने अपराधियों ने वसीम नामक शख्स की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. जिसको लेकर आक्रोशित लोगों ने जीरोमाइल से चांदनी चौक तक जाने वाली सड़क को जाम कर दिया था. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को शांत कराया और सड़क को फिर से चालू कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details