बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंगाल से ट्रक में लोड थी अंग्रेजी शराब, मुजफ्फरपुर में डिलेवरी से पहले अररिया में जब्त - etv news

अररिया में उत्पाद विभाग ने ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. कार्रवाई में ट्रक का ड्राइवर गिरफ्तार है जबकि उसका ट्रक जब्त कर लिया है. शराब की खेप सिलीगुड़ी से मुजफ्फरपुर लाई जा रही थी.

liquor recovered from truck in araria
liquor recovered from truck in araria

By

Published : Oct 22, 2021, 9:45 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया में उत्पाद विभाग (Excise & Prohibition Department) ने एक ट्रक से 4383 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. ट्रक सिलीगुड़ी से मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था. तभी नरपतगंज के पास NH-57 के पंचगछिया चौक के पास उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- ट्रक में भूसे की बीच छिपाकर ले जा रहे थे स्प्रिट, उत्पाद विभाग की टीम ने किया जब्त

उत्पाद विभाग के निरीक्षक संजीत कुमार ने जानकारी देचे हुए कहा कि जैसे ही उनके टीम को सूचना मिली कि ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी अररिया के रास्ते की जानी है, उनकी टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए छापामार कार्रवाई की. पंजाब नंबर से रजिस्टर्ड PB AT 5949 नंबर का ट्रक उत्पाद विभाग ने रोककर जांच शुरू की. ट्रक पर कार्टन का गत्ता लदा था. जब तलाशी ली गई तो उसके नीचे छिपाकर रखे गए 4383.360 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई.

उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम कवलजीत सिंह बताया, जो कि पंजाब के तरनतारण जिले का निवासी है. ड्राइवर के मुताबिक शराब सिलीगुड़ी से लोड करके मुजफ्फरपुर पहुंचाना था. जब्ती की कार्रवाई में उत्पाद निरीक्षक मो. सिराज अहमद, अवर निरीक्षक धर्मवीर कुमार, उत्पाद सिपाही नवीन कुमार, अर्जुन कुमार महतो, अमरेश कुमार, मनोज कुमार और नरपतगंज थानाध्यक्ष के साथ पुलिस के जवान शामिल थे.

आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी धड़ल्ले से शराब की तस्करी जारी है. हालाकि कई मामलों में पुलिस कार्रवाई करके तस्करी की घटना पर अंकुश लगा पाने में सफल होती है. लेकिन अभी भी ये कार्रवाई पूरे बिहार में नाकाफी साबित हो रही है. क्योंकि अभी भी शराब की अवैध तस्करी हो रही है. सीएम नीतीश लगातार पुलिस को शराब तस्करी रोकने के लिए सख्ती की बात करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details