अररिया:सरकार के निर्देश के बाद अब 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसको लेकर जिले में डीएम प्रशांत कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, टीकाकरण को सफल बनाने के लिए उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लिया कोरोना वैक्सीन, कहा- कोरोना को मात देना है तो वैक्सीन जरूर लें
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि जिले में कोरोना टीकाकरण चरणबद्ध तरीक से पूरा किया जाएगा. वहीं, विभागीय निर्देश के बाद अब 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर टीका ले सकते हैं. लेकिन टीका लगाने के लिए उम्र और पहचान संबंधी सत्यापन के लिए टीकारण स्थल पर लोगों को अपना आधार कार्ड लेकर जाना अनिवार्य होगा.
टीका लेने से पहले पंजीकरण करवाना जरूरी
इसके अलावा डीएम ने कहा कि कोरोना का टीका सभी के लिए जरूरी है. कोरोना का टीका लगाने से पूर्व लोगों का पंजीकरण अनिवार्य है. पंजीकरण की सुविधा तमाम टीकाकरण स्थलों पर उपलब्ध करवाई गई है. ताकि इसके लिए लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. पंजीकरण के लिए लोगों को अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड केंद्र पर उपलब्ध करवाना होगा.
टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का निर्देश
बैठक के दौरान शिक्षा विभाग को भी टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया गया. इसके लिए शिक्षक और उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को अभियान के तहत टीका देने को कहा गया. वहीं, जीविका दीदी और उनके परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लेने का निर्देश दिया गया. ताकि वो ग्रामीण इलाकों में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर सके. वहीं, जीवीका दीदियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आवश्यक सहयोग लेने के लिए भी निर्देशित किया गया.
कई पदाधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में उप विकास आयुक्त मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर, सिविल सर्जन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, डीपीएम जीविका, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद रहे.