बिहार

bihar

अररियाः इस योजना के तहत 2 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा KCC

By

Published : Feb 13, 2020, 6:14 PM IST

आम बजट में सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की थी. इसी के तहत किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को केसीसी दिया जाएगा.

अररिया
अररिया

अररियाः क्रेडिट कार्ड योजना के तहत जिले के किसानों को 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर केसीसी दिया जाएगा. जिलाधिकारी बैधनाथ यादव ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 2 लाख 66 हजार से अधिक किसानों को लाभ दिया जाएगा.

12 से 27 फरवरी तक चलेगा विशेष अभियान
बैधनाथ यादव ने बताया कि सभी कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार के साथ 12 से 27 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत भारतीय बैंक एसोसिएशन कि ओर से लाभार्थियों को 3 लाख तक केसीसी सहित कई सुविधाओं को प्रदान किया जाएगा. इस दौरान विभागीय अधिकारी को कई दिशा-निर्देश दिया गया. इसके साथ ही माइकिंग और नुक्कड़ सभा के जरीए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

किसानों को दिया जाएगा क्रेडिट कार्ड
बता दें कि आम बजट में सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की थी. उसी योजनाओं में से किसान क्रेडिट कार्ड योजना एक योजना है. योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में पंजीकृत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details