अररियाः जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र से रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां पड़ोस में रहने वाले चाचा अपनी नाबालिग भतीजी के साथ 6 महीने तक यौन शोषण करता रहा. इसका वीडियो सामने आने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई.
अररियाः 6 महीने तक चाचा करता रहा दुष्कर्म, पीड़िता ने वीडियो बनाकर करवाया गिरफ्तार - bihar news
13 वर्षीय नाबालिग के साथ पड़ोस में रहने वाले उसके चाचा ने लगातार 6 महीनों तक दुष्कर्म किया. महीनों बाद उस नाबालिग ने हिम्मत दिखाई और घटना का वीडियो बनाकर परिजनों को सौंपा.
नाबालिक के साथ दुष्कर्म
छठी क्लास में पढ़ने वाली एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ पड़ोस में रहने वाले उसके चाचा ने लगातार 6 महीनों तक दुष्कर्म किया. महीनों बाद उस नाबालिग ने हिम्मत दिखाई और घटना का वीडियो बनाकर परिजनों को सौंपा. तब जाकर ग्रामीणों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस मामले को लेकर अररिया महिला थाना में पीड़ित नाबालिग की मां ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है और नाबालिग का मेडिकल जांच कराकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया. वहीं इस मामले को लेकर गांव के लोगों में काफी आक्रोश फैला हुआ है.