बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में 5 करोड़ की लागत से आधुनिक व्यायामशाला तैयार, डीएम ने किया उद्घाटन - अररिया में पांच करोड़ का व्यायामशाला

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए खेलना और व्यायाम करना बहुत जरूरी है. अररिया में एक आधुनिक व्यायामशाला का उद्घाटन डीएम ने किया. यह लगभग 5 करोड़ की लागत से तैयार की गयी है. पढ़ें, क्या है खास.

डीएम ने किया उद्धघाटन
डीएम ने किया उद्धघाटन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 10:39 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया जिले के लोगों को आधुनिक व्यायामशाला का तोहफा मिला है. डीएम इनायत खान ने शनिवार को व्यायामशाला का उद्घाटन किया. इस व्यायामशाला में किस तरह के उपकरण लगाए गए हैं और उनकी क्या लागत है इसको लेकर सामाजिक सुरक्षा के डिप्टी डायरेक्टर नितेश कुमार पाठक ने जानकारी दी.

रजिस्ट्रेशन के बाद उठा सकते हैं फायदाः नितेश कुमार पाठक ने बताया कि शनिवार से आम लोगों के लिए इस व्यायामशाला को खोल दिया गया है. जो भी लोग इसका लाभ उठाना चाहेंगे उनको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. फीस के रूप में एक निश्चित राशि जमा करनी होगी. उसके बाद से यहां पर जितनी भी आधुनिक मशीन हैं उनका उपयोग कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि इस व्यायामशाला में तकरीबन 5 करोड़ की लागत से आधुनिक मशीन लगायी गयी हैं. यहां के लोग फिट रहने के लिए इसका फायदा उठा सकते हैं.

फरवरी व्यायामशाला भवन का उद्घाटनः डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि इस तरह की व्यायामशाला अररिया जिले सहित आसपास के जिलों में अभी तक नहीं शुरू हो पाई है. बतादें की 3 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अररिया आगमन हुआ था. एक कार्यक्रम के तहत उन्होंने खेल सह वयायामशाला भवन का उद्घाटन किया था. इस भवन में स्नूकर, टेबल टेनिस, बैडमिंटन के साथ जिम की व्यवस्था भी है.

अररिया में आधुनिक जिम खुलने से यहां के लोगों में काफी खुशी है. लोगों ने बताया कि एक ही जगह पर खेलने और जिम करने की भी सुविधा मिल सकेगी. वहां मौजूद श्याम नामक युवक ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए खेलना बहुत जरूरी है. यहां एक ही छत के नीच कुछ खेलने के अलावा जिम की भी सुविधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details