बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः MLA ने ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत 2 सड़कों का किया शिलान्यास - Araria latest news

विधायक विद्या सागर केसरी ने ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत फारबिसगंज प्रखंड के दो अलग-अलग पंचायतों में सड़क का शिलान्यास किया. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह दिखा.

अररिया
अररिया

By

Published : Jun 7, 2020, 8:31 PM IST

अररियाः फारबिसगंज विधायक विद्या सागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने रविवार को फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत दो अलग-अलग पंचायतों में सड़क का शिलान्यास किया. जिसकी निर्माण ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत होगी.

2 सड़कों का किया गया शिलान्यास
विद्या सागर केसरी ने प्रखंड के रामपुर दक्षिण मुशहरी टोला से अंसारी टोला तक दो किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया. जिसकी लागत 1 लाख 54 हजार रुपए होगी. वहीं, दूसरा शिलान्यास प्रखंड क्षेत्र के किरकिचिया पंचायत के कटहरा में किया गया. जहां महादलित टोला में 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क बननी है. सड़क के शिलान्यास को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह दिखा

शिलान्यास का शिला पट

बता दें कि शिलान्यास के शिला पट पर मुख्य अतिथि के तौर पर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह का नाम अंकित था. लेकिन वे मौके पर मौजूद नहीं थे.

ये रहे मौजूद
मौके पर संवेदक जनार्दन यादव, प्रदीप यादव, अरुण सिंह, सुरेश झा, संजय सम्राट, जितेंद्र कुमार, जगदीश सिंह, शिवनाथ झा, गोपाल ठाकुर, रजत सिंह, मनोज झा, रिंकू यादव, मुखिया परमानंद यादव और डॉ. एस के लाहा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details