अररियाः फारबिसगंज विधायक विद्या सागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने रविवार को फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत दो अलग-अलग पंचायतों में सड़क का शिलान्यास किया. जिसकी निर्माण ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत होगी.
2 सड़कों का किया गया शिलान्यास
विद्या सागर केसरी ने प्रखंड के रामपुर दक्षिण मुशहरी टोला से अंसारी टोला तक दो किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया. जिसकी लागत 1 लाख 54 हजार रुपए होगी. वहीं, दूसरा शिलान्यास प्रखंड क्षेत्र के किरकिचिया पंचायत के कटहरा में किया गया. जहां महादलित टोला में 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क बननी है. सड़क के शिलान्यास को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह दिखा