बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में व्यवसायी से लूट, पिस्टल के बट से घायल कर छीने 4 लाख रुपए - Four lakh looted from cement businessman in Araria

अररिया में सीमेंट व्यवसायी से चार लाख की लूट (Four lakh looted from cement businessman in Araria) हुई है. घटना जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. बताजा या रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया में सीमेंट व्यवसायी के साथ लूट
अररिया में सीमेंट व्यवसायी के साथ लूट

By

Published : Jun 13, 2022, 11:09 PM IST

अररिया(फारबिसगंज):बिहार के अररिया में अपराध (Crime In Araria) की घटनाएं इन दिनों लगातार हो रही है. अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला फारबिसगंज इलाके का है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े पिस्टल के बट से सिर पर पीछे वार कर छड़, सीमेन्ट व्यवसायी (Miscreants Looted Four Lakh Rupees From Businessman) को घायल कर दिया और चार लाख रुपए लूट लिए. आधा दर्जन अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये.

ये भी पढे़ं-कटप्पा ने रची थी गोल्ड लूट कि साज़िश, जेल में हुई थी प्लानिंग.. ऐसे खुला राज

व्यवसायी से लूट: घटना के बाद घायल व्यवसायी को स्थानीय लोगों और कर्मी के सहयोग फारबिसगंज अनुमण्डल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया. फिलहाल व्यवसायी की हालत ठीक है. वहीं, घटना की सूचना फारबिसगंज पुलिस को भी दी गई है. पीड़ित घायल व्यवसायी का नाम नारायण महेश्वरी, पिता श्याम सुंदर महेश्वरी कृषि बाजार समित्ति बजरंगबली चौक निवासी हैं.

बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम:घायल नारायण महेश्वरी ने बताया कि उनका मेसर्स रमेश शारदा नाम से फॉर्म है. वही, फारबिसगंज-जोगबनी रोड पर मुक्तिधाम फिलिपकार्ड कार्यालय के समीप उनता छड़ सीमेंट का गोदाम है. उन्होंने बताया कि वे अपने गोदाम से अपने कर्मी संदीप शर्मा के साथ मोटरसाइकिल से एक बैग में चार लाख रुपया लेकर फारबिसगंज थाना के समिप सेंट्रल बैंक के मुख्य शाखा में रुपया जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में सुभाष चौक की ओर से आ रहे दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने मोटरसाइकिल सामने से अचानक रोक दिया. जिससे वे अपने बाइक लेकर गिर गये. इसी बीच अपराधियों ने उनका बैग छीनने की कोशिश की. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया और बैग लेकर अपराधी बथनाहा की ओर भाग गया.

जांच में जुटी पुलिस: घायल ने बताया कि सभी अपराधी मास्क लगाए हुए थे. इधर, घटना के करीब पौने घण्टे के बाद फारबिसगंज थाना के थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान मूलचंद गोलछा, व्यवसायी प्रकोष्ठ के नगरध्यक्ष आदर्श गोयल, आयुष अग्रवाल, कार्तिक सोमानी, पप्पू लड्डा, अशोक फुलसरिया, सुशील सेठिया सहित दर्जनों व्यवसायी वर्ग और परिजन मौजूद रहे. इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-पटना में लूट की बड़ी वारदात, विरोध करने पर चालक और खलासी को मारी गोली

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details