बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: बिजली विभाग के कर्मचारियों से दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज - Araria Electricity Department

अररिया जिले के फारबिसगंज में बिजली विभाग के कर्मचारियों और पदाधिकारियों के साथ मारपीट और धक्का मुक्की करने का मामला सामने आया है. दुर्व्यवहार के आरोप में एक शख्स के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

D
D

By

Published : Mar 29, 2021, 7:54 PM IST

अररिया:जिले के फारबिसगंज में विद्युत विभाग विद्युत व्यवस्था को व्यवस्थित करने और उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए नित नए तकनीकों के साथ धरातल पर बेहतर कार्य के लिए प्रयासरत है. वहीं, दूसरी ओर बिजली विभाग के कर्मचारियों और पदाधिकारियों के साथ उपभोक्ताओं द्वारा गाली गलौज और मारपीट के मामले देखने को मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-अररिया: होली में मचा धमाल, उड़ा अबीर-गुलाल

महिला कर्मचारियों और पदाधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की करने के साथ-साथ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोपों को लेकर विद्युत कार्यालय फारबिसगंज के एसडीओ कोमल कुमारी ने जुम्मन चौक निवासी वाहिद अंसारी पर फारबिसगंज थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में एसडीओ कोमल कुमारी ने बताया कि 27 मार्च को नये विद्युत कनेक्शन को लेकर कुछ लोग गाली गलौज और मारपीट पर उतर आए. सभी कर्मचारियों ने थाने में सूचना दी, जिसके बाद वे लोग आंदोलन करने की धमकी देने लगे.

ये भी पढ़ें-अररिया में बेहतर कार्य करने वाले 90 स्काउट गाइड के बच्चे सम्मानित

आरोपी वाहिद अंसारी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया. फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, थानाध्यक्ष जांच कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details