बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः नाबालिग ने नहर में लगाई छलांग, गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी पुलिस - नाबालिग ने लगाई नहर में छलांग

अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुआ पंचायत निवासी महेश पूर्वे की 16 वर्षीय पुत्री ने जान देने की नीयत से कालाबलुवा नहर में कूद गई.

नाबालिग ने नहर में लगाई छलांग

By

Published : Sep 26, 2019, 10:38 PM IST

अररियाःजिले में एक 16 वर्षीय नाबालिग ने कालाबलुआ नहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद रानीगंज सीओ और एसएचओ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से खोजबीन करने लगे.

स्थानीय गोताखोर की मदद के बाद भी नही बरामद हुआ शव

नाबालिग ने लगाई नहर में छलांग
अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुआ पंचायत निवासी महेश पूर्वे की 16 वर्षीय पुत्री जान देने की नीयत से कालाबलुवा नहर में कूद गई. जिसके बाद सूचना मिलने पर रानीगंज पुलिस और सीओ रमण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने महाजाल लगाकर गोताखोर की मदद से नहर के गहरे पानी में काफी खोजबीन करवाई. लेकिन, युवती का पता नहीं चला. स्थानीय प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाने के लिए सम्पर्क किया जा रहा है.

नाबालिग ने लगाई नहर में छलांग

लड़की की गांव के युवक से हुई थी बहस
मिली जानकारी के अनुसार कालाबलुवा निवासी महेश पूर्वे की बेटी की गुरुवार को ही गांव के एक युवक से किसी बात को लेकर बहस हुई थी. जिस बात को लेकर पिता ने बेटी को फटकार लगाई थी. जिससे गुस्से में आकर लड़की ने नहर में छलांग लगा दी. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि लड़की दिल्ली में रहती थी. एक महीना पहले ही वह गांव आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details