बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में DM के निर्देश पर लाखों की विदेशी और देसी शराब को किया गया नष्ट

जिलाधिकारी के आर्देशानुसार लाखों की देशी और विदेशी शराब को नष्ट किया गया. जिसमें 3597 लीटर विदेशी और 123 लीटर देशी शराब थी. इन शराब को नगर थाना की ओर से की गई करवाई में कुल 17 मामले में बरामद किया गया था.

अररिया
अररिया

By

Published : Dec 29, 2019, 2:17 PM IST

अररिया:जिले में जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव के आदेश पर कुल 3719 लीटर शराब को नगर थाना परिसर में नष्ट किया गया. जिसमें 3597 लीटर विदेशी शराब और 123 लीटर देशी शराब थी. इन शराब की कीमतें लाखों में बताई जा रही है.

शराब के नष्ट करने के दौरान मोजूद एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जब्त शराब को नष्ट किया जा रहा है. इन शराब को पुलिस ने अलग-अलग कुल 17 मामलों में बरामद किया था. इस दौरान कई शराब तस्कर गिरफ्तार भी किए गए और कई फरार भी हो गए. फरार सभी शराब तस्करों की तलाशी जारी है. वहीं, नगर थाना में नष्ट किए जा रहे शराब के दौरान दंडाधिकारी, सीओ, नगर थानाध्यक्ष और महिला थानाध्यक्ष मौजूद रही.

पेश है रिपोर्ट

शराब जब्त करने में मिली सफलता
बता दें कि बीते 7 दिसंबर कोजिले मेंउत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विभाग ने चेकिंग के दौरान लाखों रुपये की शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक ट्रक भी जब्त किया है. साथ हीं ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details