अररिया: कोरोना से बचाव को लेकर लगे लॉकडाउन के दौरान मां-बाप को बिठाकर ठेला चलाते बच्चे का वीडियो पूरे देश में वायरल हो रहा है. लोग इस बच्चे को कलयुग का श्रवण कुमार बता रहे हैं. ये 11 वर्ष का बच्चा जिले के जोकीहाट ब्लॉक के चिरह पंचायत के उदाहाट का रहने वाला है.
11 साल के तबारक ने पेश की मिसाल, मां-बाप को ठेले पर लेकर बनारस से पहुंचा बिहार - क्वॉरेंटाइन सेंटर
अररिया जोकीहाट ब्लॉक के उदाहाट के रहने वाले 11 साल के तबारक ने मां-बाप के प्रति संतान के कर्तव्य को पूरा करने की प्रेरणा दी है. इस बच्चे ने माता-पिता के लिए 9 सौ किमी ठेला चलाकर उन्हें अपने राज्य पहुंचाया.
9 दिन में तय की 900 किमी की दूरी
ये बच्चा बनारस से 900 किलोमीटर की दूरी तय कर 9 दिनों में अररिया के जोकीहाट पहुंचा है. बच्चे का नाम तबारक है. ईटीवी भारत से बात करते हुए बच्चे ने बताया कि पिता मो. इसराफिल बनारस राजा कॉलोनी में मजदूरी करते थे. वहां वो दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. तबारक ने कहा कि उनको लाने मां सोगरा के साथ जोकीहाट से बनारस पहुंचा, लेकिन लॉकडाउन हो गया. इसलिए मां-बाप को ठेले पर लाना पड़ा. उसने यह भी कहा कि माता-पिता की सेवा करना हर संतान का फर्ज है.
सरकार से मदद की गुहार
अब स्थानीय लोग इस गरीब परिवार की मदद के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं. इस बहादुरी भरे कारनामे के बाद यह बच्चा आसपास के लोगों के लिए कौतूहल और प्रेरणा का विषय बन गया है. तबारक अभी अपने पिता के साथ उदाहाट के क्वॉरेंटाइन सेंटर में है.