अररिया: बिहार में एक तरफ जहां आंगनबाड़ी सेविकाएं अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है. तो वहीं, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मध्यान भोजन रसोईयाका कार्य करने वाली 25000 हजार महिलाएं भी अपने वेतन को लेकर लगातार प्रदर्शन करने लगी है. अररिया में बुधवार को रसोइया संघ द्वारा धरना दिया गया. उन्होंने अपने मानोदय बढ़ाने और 12 महीने का वेतन देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं उन्होंने 30 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है.
नेताजी सुभाष स्टेडियम में रसोईया संघ का धरना:संघ के सदस्यों ने बताया कि वह लोग सरकारी विद्यालयों में 12 महीने मध्यान भोजन बनाने का काम करती है, लेकिन सरकार उन्हें 10 महीने का ही वेतन देती है. उसमें भी प्रति महीने 1650 रुपये ही मिलता है जो काफी कम है. उनका कहना है कि आज देश में महंगाई चरम पर है और इस स्थिति में इतने कम भत्ता में गुजारा होना मुश्किल है. उनकी मांग है कि उन्हें 12 महीने का वेतन और कम से कम 10 हजार रुपये महीने वेतन दिया जाए.